Advertisement
हत्यारों की तलाश में जुटे सुशील श्रीवास्तव के सहयोगी
रांची : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव सहित तीन लोगों की हत्याकांड में जिन लोगों का नाम सामने आया है. उनकी तलाश में पुलिस से ज्यादा सुशील श्रीवास्तव के सहयोगी सक्रिय हो गये हैं. इनमें सबसे प्रमुख विकास तिवारी, कामेश्वर पांडेय, बबलू पांडेय और संजीत नियोगी के नाम हैं. सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करनेवाले कुछ […]
रांची : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव सहित तीन लोगों की हत्याकांड में जिन लोगों का नाम सामने आया है. उनकी तलाश में पुलिस से ज्यादा सुशील श्रीवास्तव के सहयोगी सक्रिय हो गये हैं. इनमें सबसे प्रमुख विकास तिवारी, कामेश्वर पांडेय, बबलू पांडेय और संजीत नियोगी के नाम हैं.
सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करनेवाले कुछ अपराधियों ने बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई अपराधियों से संपर्क किया है. रांची के भी कुछ सक्रिय अपराधियों को चारों के ठिकाने के बारे पता करने की जिम्मेवारी दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जिन चारों की तलाश है. उनके हत्याकांड में शामिल होने का सबसे अधिक शक सुशील श्रीवास्तव के बेटे को है. यह भी जानकारी मिली है कि सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लोग चारों से बदल लेना चाहते हैं. इसलिए चारों की तलाश की जा रही है.
रांची के पुलिस अधिकारियों को यह जानकारी मिली है कि सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद रांची में सक्रिय विकास तिवारी गैंग के लोग जो पूर्व में भोला पांडेय के लिए काम करते थे. लेकिन हाल में गिरोह से संपर्क छोड़ कर जमीन के कारोबार से जुड़ गये थे. वे भी एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हजारीबाग कोर्ट में पेशी के दौरान सुशील श्रीवास्तव सहित तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद सुशील श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के दौरान फायरिंग हुई थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने इस हत्याकांड का बदल लेने भी कसम खायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement