21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुरुस्त सड़क पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपये

फिजूलखर्ची. जजर्र सड़कों पर नहीं है ध्यान रांची : पथ निर्माण विभाग ने फिर बनी सड़क को बनवाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया है. इस बार सड़क को करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इस योजना में नया काम चौड़ीकरण का जोड़ा गया है. […]

फिजूलखर्ची. जजर्र सड़कों पर नहीं है ध्यान
रांची : पथ निर्माण विभाग ने फिर बनी सड़क को बनवाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया है. इस बार सड़क को करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इस योजना में नया काम चौड़ीकरण का जोड़ा गया है. चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के तहत इतनी राशि इसमें खर्च की जायेगी. छह किमी लंबी सड़क पर 1.5 किमी नयी सड़क बनेगी, जो मुड़ कर रिंग रोड से मिलेगी.
मामला विधानसभा से जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए नयासराय मार्ग का है. ढ़ाई साल पहले ही इस सड़क का निर्माण कराया गया था. तब करीब 4.5 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क बनी थी. यह सड़क अब भी बिल्कुल दुरुस्त स्थिति में है. सड़क पर कहीं भी एक गड्ढा तक नहीं है. गाड़ियां इस पर तेजी से दौड़ती हैं.
ट्रैफिक के मुताबिक सड़क की चौड़ाई बिल्कुल ठीक है. इस सड़क पर कभी भी जाम नहीं लगता. सड़क पर गाड़ियों का आना-जाना भी बिल्कुल कम है. इस सड़क से रोज गुजरनेवालों का कहना है कि अभी इसकी चौड़ाई की बिल्कुल जरूरत नहीं है. सड़क की ट्रैफिक ऐसी है कि इस पर 50-60 या इससे अधिक गति से भी गाड़ियां आती-जाती रहती हैं.
पहला मामला नहीं
बनी सड़क को बनाने का मामला पहला नहीं है. इसके पहले भी पथ प्रमंडल रांची की ओर से कई अन्य बनी सड़कों को बनाने का टेंडर निकाला गया है. इसमें से कुछ सड़कों का काम तो करा भी लिया गया है. सबसे दिलचस्प बात है कि नेपाल हाउस जानेवाली सड़क पूरी तरह चिकनी थी, लेकिन उस पर आनन-फानन में एक लेयर काम करके चिकना कर दिया गया. मोरहाबादी मैदान के चारों ओर की सड़क भी बना दी है. रांची शहर के बीचो-बीच क्रियान्वित होनेवाली इन योजनाओं की लागत करीब 20 करोड़ रुपये है. कुल मिला कर 40 करोड़ रुपये बनी योजनाओं पर विभाग खर्च करने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें