36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका तारामंडल के लिए किया गया एमओयू

रांची : अब उप राजधानी दुमका के लोग भी आकाशगंगा और इसके रहस्यों से रू-ब-रू हो सकेंगे. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में दुमका तारामंडल निर्माण के लिए राज्य सरकार और क्रियेटिव म्यूजियम डिजाइनर्स के बीच एमओयू हुआ. राज्य सरकार की ओर से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के उपसचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह […]

रांची : अब उप राजधानी दुमका के लोग भी आकाशगंगा और इसके रहस्यों से रू-ब-रू हो सकेंगे. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में दुमका तारामंडल निर्माण के लिए राज्य सरकार और क्रियेटिव म्यूजियम डिजाइनर्स के बीच एमओयू हुआ.
राज्य सरकार की ओर से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के उपसचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह और क्रियेटिव म्यूजियम डिजाइनर्स के एमडी सुब्रतो सेन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.
मौके पर सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव एल ख्यांगते भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका तारामंडल अंतरिक्ष विज्ञान तथा ब्रह्मांड के रहस्यों में रुचि रखने वाले छात्रों एवं सामान्य जनों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इससे अंतरिक्ष विज्ञान में हुई सहज एवं रचनात्मक प्रगति को और बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक शिक्षा, शोध एवं विकास से संबंधित सभी जानकारी लोगों को उत्सुक करती हैं. संताल परगना क्षेत्र में इससे वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा मिलेगा.
एक हजार वर्ग मीटर में होगा तारामंडल : तारामंडल के बाबत जानकारी देते हुए क्रियेटिव म्यूजियम डिजाइनर्स के एमडी सुब्रतो सेन ने बताया कि यह कंपनी कला संस्कृति मंत्रलय के अधीन नेशनल कौंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम का एक अंग है. उन्होंने बताया कि दुमका तारामंडल का निर्माण दुमका पॉलिटेक्निक परिसर में होगा. एक हजार वर्ग मीटर में तारामंडल होगा, जहां 150 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसका गुंबद 15 मीटर व्यास का होगा. 29.99 करोड़ की लागत से तारामंडल का निर्माण होगा.
वर्ष 2018 में यह आरंभ हो जायेगा. इसके ठीक बगल में साइंस सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव है. तारामंडल में एक एस्ट्रोनॉमी क्लब भी बनाया जायेगा, जहां स्थानीय छात्र एस्ट्रोनॉमी का अध्ययन कर सकते हैं. साथ ही तारामंडल में 15 मिनट की फिल्म झारखंड से संबंधित दिखायी जायेगी. यहां एस्ट्रोनॉमी गैलरी भी होगी, जहां लोग अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी ले सकेंगे. श्री सेन ने बताया कि रांची में भी तारामंडल निर्माणाधीन है. तारामंडल की मशीन विदेशों से मंगायी जाती है जिसके चलते इसकी लागत बढ़ जाती है.
देवघर में भी बनेगा तारामंडल : देवघर के नंदन पहाड़ी इलाके में एक छोटा तारामंडल का निर्माण करने का प्रस्ताव है. जहां 55 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसकी लागत 8.46 करोड़ की होगी. जल्द ही इस पर भी काम शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें