35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलायेगी पार्टी

भाजपा के सांसद, विधायक व पदाधिकारियों की बैठक में फैसला सरकार के इस अभियान में पार्टी को सहयोग करना चाहिए 23 जून से सात जुलाई तक प्रदेश में चलेगा विशेष महासंपर्क अभियान 21 जून को पार्टी मनायेगी योग दिवस, स्वच्छता अभियान भी चलाने का निर्णय रांची : सरकार और संगठन में समन्वय और पार्टी की […]

भाजपा के सांसद, विधायक व पदाधिकारियों की बैठक में फैसला
सरकार के इस अभियान में पार्टी को सहयोग करना चाहिए
23 जून से सात जुलाई तक प्रदेश में चलेगा विशेष महासंपर्क अभियान
21 जून को पार्टी मनायेगी योग दिवस, स्वच्छता अभियान भी चलाने का निर्णय
रांची : सरकार और संगठन में समन्वय और पार्टी की ओर चलाये जा रहे महासंपर्क अभियान को लेकर प्रदेश कार्यालय में भाजपा के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें पार्टी की ओर से कई सरकारी योजनाओं को अपने स्तर से चलाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत पार्टी अपने स्तर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान चलायेगी. पार्टी का मानना है कि सरकार के इस अभियान में पार्टी को सहयोग करना चाहिए. यह सामाजिक व ज्वलंत मुद्दा है. पार्टी निचले स्तर तक पहुंच कर लोगों को जागरूक कर सकती है.
21 जून को पार्टी की ओर से योग दिवस मनाया जायेगा. इसके अलावा 23 जून से छह जुलाई तक राज्य में विशेष रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. वहीं 20 जून से पहले सभी जिलों व प्रखंडों में कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, प्रदेश संगठन महामंत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक का संचालन विधायक अशोक भगत ने किया और महासंपर्क अभियान के सह संयोजक समीर उरांव ने कार्यक्रमों की जानकारी दी.
बोर्ड-निगम में मिलेगी कार्यकर्ताओं को जगह
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को बोर्ड-निगम में जगह दिलाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने कहा कि सरकार का प्रयास रहा है कि संगठन को साथ लेकर चले. कार्यकर्ता की बदौलत ही केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं. इनका निर्देश भी जरूरी है.
नीतियों के क्रियान्वयन को लेकर होते हैं तबादले
सांसद सुनील सिंह ने कहा कि जो काम पिछले 15 वर्षो में नहीं हुए, वह काम मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार कर रही है. इन्होंने सिस्टम को सुधारा है. सरकार पर जनता का विश्वास बढ़ा है. तबादले के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकार में तबादले होते हैं. सरकार नीतियों के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले करती है. इसी क्रम में तबादले किये गये हैं. पिछली सरकार की तुलना में काफी कम तबादले हुए हैं.
बैठक में मौजूद प्रमुख नेता
केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा, मंत्री सरयू राय, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ नीरा यादव, राज पलिवार, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर कुमार बाऊरी, रणधीर सिंह, सांसद कड़िया मुंडा, पीएन सिंह, बीडी राम, विधायक अनंत ओझा, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, ब्रजमोहन राम, मंजु रानी, मेयर आशा लकड़ा, प्रदीप वर्मा, महेश पोद्दार, गामा सिंह, प्रदीप सिन्हा, अमरप्रीत सिंह काले, सांवरमल अग्रवाल, शिवपूजन पाठक, ओम सिंह, ऊषा पांडेय, भगत वाल्मीकि, काजिम कुरैशी सहित सभी जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल थे.
देर रात प्रदेश कार्यालय पहुंचे सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार की देर रात प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह के साथ बैठक की. दो घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी और संगठन के बीच तालमेल को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने सौदान सिंह को राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
सभी जिलों में खुलेगा भाजपा कार्यालय
रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में भाजपा का कार्यालय खोला जायेगा. इसको लेकर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की पहली बैठक पांच जून को दिन के 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में होगी. सांसद सुनील महतो ने बताया कि कार्यालय खोलने को लेकर जमीन की तलाश की जा रही है. पार्टी के कार्यो के संचालन को लेकर सभी जिलों में कार्यालय की आवश्यकता है. राजधानी रांची में एक और कार्यालय खोलने की योजना है. यहां पर लोगों को प्रशिक्षण देने और कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें