Advertisement
गांधीनगर में आदिवासी जमीन कब्जा करने को लेकर विवाद
रांची : गांधीनगर के समीप एक आदिवासी युवती मतिंदा खलखो की जमीन पर एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत महिला समिति के सदस्यों को मिली. सूचना के बाद महिला समिति की कई सदस्य वहां पहुंचीं. इसके बाद बाउंड्री की गेट का ताला तोड़ दिया. इसके बाद मतिंदा खलखो को जमीन पर कब्जा […]
रांची : गांधीनगर के समीप एक आदिवासी युवती मतिंदा खलखो की जमीन पर एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत महिला समिति के सदस्यों को मिली. सूचना के बाद महिला समिति की कई सदस्य वहां पहुंचीं.
इसके बाद बाउंड्री की गेट का ताला तोड़ दिया. इसके बाद मतिंदा खलखो को जमीन पर कब्जा दिला कर वहां निर्माण कार्य शुरू किया. इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली, तब पुलिस ने महिलाओं को काम बंद करने का निर्देश दिया.
महिला समिति ने पुलिस को बताया कि जमीन से संबंधित सारे कागजात मतिंदा के पास हैं. इसकी जानकारी बंधु तिर्की को भी दी गयी. महिला समिति के सदस्य बिबयान खलखो ने बताया कि बंधु तिर्की के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने जमीन से संबंधित पेपर देखने के बाद काम शुरू करने का निर्देश दिया है.
जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंची महिला समिति के सदस्यों में बिबयाना खलखो के अलावा बीनू लकड़ा, शांति खलखो, निर्मला एक्का और एलेक्स आदि मौजूद थीं. बिबयाना खलखो के अनुसार मतिंदा खलखो की जमीन को सूरज नामक एक जमीन कारोबारी ने अमृत चौधरी नामक व्यक्ति को एग्रीमेंट कर दिया है.
अमृत चौधरी खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताता है. मतिंदा ने जब अपनी जमीन पर निर्माण के लिए ईंट और बालू गिराया, तब उसके ही सामान से अमृत चौधरी ने बाउंड्री कर गेट लगा कर ताला बंद कर दिया. पूर्व में भी मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement