21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदन पाहन का साथी ईश्वर दयाल गिरफ्तार

रांची : पुलिस की टीम ने भाकपा माओवादी के नक्सली कुंदन पाहन दस्ते के सदस्य ईश्वर दयाल महतो को गिरफ्तार किया है. वह तमाड़ के मुचीडीह का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से नाइन एमएम की एक देसी लोडेड पिस्टल व खोखा बरामद की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रोलाडीह गांव निवासी कलेश्वर […]

रांची : पुलिस की टीम ने भाकपा माओवादी के नक्सली कुंदन पाहन दस्ते के सदस्य ईश्वर दयाल महतो को गिरफ्तार किया है. वह तमाड़ के मुचीडीह का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से नाइन एमएम की एक देसी लोडेड पिस्टल व खोखा बरामद की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रोलाडीह गांव निवासी कलेश्वर महतो के घर में छापेमारी की.
पुलिस को वहां से पुलिस ने एक देसी बंदूक, एयरगन, नक्सली परचा और एक बाइक बरामद की है. कालेश्वर महतो भागने में सफल रहा. पुलिस के समक्ष पूछताछ में ईश्वर दयाल महतो ने 26 मई को नक्सली बंदी के दौरान ट्रक में आग लगाने की बात स्वीकारी है.
एसएसपी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 25 मई की आधी रात नक्सली कुंदन पाहन के सहयोगी चंदन पातर मुंडा उर्फ कालीका मुंडा ने अपने साथियों के साथ मिल कर उलीडीह के पास एक ट्रक में आग लगा दी थी.
घटना के बाद एसएसपी ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक ऑपरेशन तैयार किया था. रविवार की देर रात ईश्वर दयाल महतो व कुछ अन्य नक्सलियों के तमाड़ में होने की जानकारी मिली थी. इसी सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. एसएसपी के अनुसार ईश्वर पर पहले से तमाड़, ईचागढ़ और नीमडीह थाने में मामला दर्ज है. उसके खिलाफ खूंटी और दूसरे जिलों में भी मामले दर्ज हो सकते हैं.
एसएसपी के अनुसार ईश्वर ने घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के बारे पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस सभी की तलाश कर रही है. छापेमारी में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, बुंडू के एसडीपीओ राम सरेक राय, सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार, थाना प्रभारी संचमान तमांग समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
बरामद सामान
एक देसी पिस्टल (मेड इन यूएसए लिखा), पांच राउंड गोली व मैगजीन, एक भराठी बंदूक, एक एयरगन, हॉर्लिक्स के डब्बे में रखे आठ एमएम की गोली के खोखे, 7.65 एमएम गोली का खोखा, 200 ग्राम बारूद, दो बंडल हरे रंग की सुतली, चार जोड़ा मिलिट्री रंग की वरदी व टोपी, दो मोबाइल फोन, एक फोटो एल्बम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें