Advertisement
तय दर से छह गुना कम रेट पर अनाज ढुलाई!
संजय रांची : पलामू प्रमंडल में डोर स्टेप डिलिवरी के ठेके से विभाग परेशान है. वहां ठेकेदार हतने दरिया दिल हो गये हैं कि वह टेंडर में निर्धारित अधिकतम दर से पांच-छह गुना कम रेट पर टेंडर डाल रहे हैं. यह दर इतनी कम है कि इस दर से राज्य खाद्य निगम के गोदामों से […]
संजय
रांची : पलामू प्रमंडल में डोर स्टेप डिलिवरी के ठेके से विभाग परेशान है. वहां ठेकेदार हतने दरिया दिल हो गये हैं कि वह टेंडर में निर्धारित अधिकतम दर से पांच-छह गुना कम रेट पर टेंडर डाल रहे हैं. यह दर इतनी कम है कि इस दर से राज्य खाद्य निगम के गोदामों से जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक अनाज पहुंचाना नामुमकिन है.
दरअसल डोर स्टेप डिलिवरी के लिए सरकार ने 30 रु प्रति क्विंटल की अधिकतम दर तय कर रखी है, पर पलामू व लातेहार में ठेकेदार पीडीएस तक अनाज पहुंचाने के लिए चार-पांच रुपये प्रति क्विंटल की दर कोट कर रहे हैं, जबकि गोदाम से ट्रक पर लोड करने की मजदूरी ही पांच रु प्रति बोरे से कम नहीं है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पलामू के अनुसार इससे पहले भी यहां 11-12 रु प्रति क्विंटल की दर से अनाज ढुलाई की गयी है.
41 करोड़ का चावल गायब
उक्त वर्षो के दौरान एसएफसी से करीब 14.13 लाख क्विंटल चावल दुकानों के लिए निकला, लेकिन इसमें से सिर्फ 12.12 लाख क्विंटल चावल ही पीडीएस दुकानों तक पहुंचा. इस तरह करीब दो लाख क्विंटल चावल गायब हो गया, जिसकी कीमत बाजार दर से करीब 41 करोड़ होती है. उसी तरह करीब 2.05 लाख क्विंटल गेहूं में से करीब 20 हजार क्विंटल गेहूं भी पीडीएस दुकानों तक नहीं पहुंचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement