36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने बंद की तिब्बत सीमा, मानसरोवर यात्रा प्रभावित

काठमांडू. नेपाल के रास्ते तिब्बत स्थित कैलाश मानसरोवर जाने की योजना बना रहे करीब 25,000 विदेशी पर्यटकों को अपनी योजनाओं में खासा बदलाव करना पड़ रहा है क्योंकि हिमालयी राष्ट्र में भीषण भूकंप के बाद चीन ने तिब्बत से लगती सभी सीमाओं को बंद कर दिया है. मानसरोवर यात्रा के लिए जानेवालों में ज्यादातर भारतीय […]

काठमांडू. नेपाल के रास्ते तिब्बत स्थित कैलाश मानसरोवर जाने की योजना बना रहे करीब 25,000 विदेशी पर्यटकों को अपनी योजनाओं में खासा बदलाव करना पड़ रहा है क्योंकि हिमालयी राष्ट्र में भीषण भूकंप के बाद चीन ने तिब्बत से लगती सभी सीमाओं को बंद कर दिया है. मानसरोवर यात्रा के लिए जानेवालों में ज्यादातर भारतीय हैं. नेपाल के पर्यटक और नागर विमानन मंत्रालय ने विदेश मंत्री से कहा है कि वह चीनी अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाये. मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल के रास्ते 25,000 विदेशी पर्यटकों के कैलाश मानसरोवर जाने से देश को लाभ होगा. वह भी ऐसे मुश्किल वक्त में जब नेपाल के पर्यटन उद्योग को 25 अप्रैल के भीषण भूकंप के कारण काफी क्षति पहंुची है. भारतीय, रूसी, मलयेशियाई और अन्य यूरोपीय देशों से आनेवाले इन 25,000 पर्यटकों ने नेपाल की 38 पर्यटन कंपनियों के माध्यम से अपनी यात्रा की योजना बनायी है. चीन ने भूस्खलन और यात्रा में संभावित दिक्कतों को देखते हुए तत्तापानी, रासुवा और अन्य स्थानों पर सीमा बंद कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें