36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम निर्माण को संतोषजनक बताया

राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठकरांची : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की राज्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय भवन स्थित निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद वीडी राम ने की. उन्होंने निगम के गोदाम निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा इसे संतोषजनक बताया. बैठक में अनाज का वितरण, उपलब्धता व […]

राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठकरांची : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की राज्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय भवन स्थित निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद वीडी राम ने की. उन्होंने निगम के गोदाम निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा इसे संतोषजनक बताया. बैठक में अनाज का वितरण, उपलब्धता व किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद (अधिप्राप्ति) कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई. श्री राम ने निगम से धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए कदम उठाने को कहा. निगम के पदाधिकारियों को दूर दराज के इलाके के गोदामों में सीसीटीवी कैमरा व वी-सैट जैसी सुविधा बढ़ाने का सुझाव दिया गया. निगम के महाप्रबंधक पी मुथुरमण ने समिति को आश्वास्त किया कि अनाज की भंडारण क्षमता बढ़ाने की वह पहल करेंगे. समिति ने राज्य की जनवितरण प्रणाली से असंतोष जताया तथा इसमें सुधार लाने की सलाह दी है. बैठक में राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक बालेश्वर सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें