रांची : बीएसएनएल ने फोन डिसकनेक्ट करने के 12 वर्ष बाद अपर बाजार स्थित आदर्श मार्केट जेजे रोड निवासी ओम प्रकाश जालान को नोटिस भेज कर 14,784 रुपये के बकाये राशि की जानकारी दी है.
बीएसएनएल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जरिये भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि रांची व्यवहार न्यायालय में आयोजित मेगा लोक अदालत में आ कर मामले में समझौता करें अथवा कानूनी प्रक्रिया का सामना करें. ओम प्रकाश जालान ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने लैंडलाइन फोन नंबर 204736 को डिसकनेक्ट करने के लिए बीएसएनएल को 10 दिसंबर 2002 को आवेदन के साथ पेमेंट की रसीद भी दी थी. 12 दिसंबर 2002 को फोन डिसकनेक्ट कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद भी फोन के रेंट का बिल आता रहा.
इस संबंध में बीएसएनएल को पुन: आवेदन देने के बाद मई 2005 से रेंट का बिल आना भी बंद हो गया. इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव रजनीकांत पाठक ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति को इस मामले में जो भी परेशानी है, सबसे पहले (डालसा) में आ कर उनसे संपर्क करना चाहिए. मामले की जानकारी लेने के बाद ही वे इस मामले में कुछ कह सकते हैं.