35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलमोहर की टॉपर बनी सुमैला तब्बसुम

तीन विषयों में 100 में 100 अंक लायी30हैज13में- सुमैला तब्बसुमहजारीबाग. गुलमोहर पब्लिक स्कूल की टॉपर सुमैला तब्बसुम बनी. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 10 सीजीपीए ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया. सुमैला ने गणित, सोशल साइंस और हिंदी में 100 में 100 अंक प्राप्त किया. प्राचार्या विद्या बक्शी एवं सभी शिक्षक सुमैला की […]

तीन विषयों में 100 में 100 अंक लायी30हैज13में- सुमैला तब्बसुमहजारीबाग. गुलमोहर पब्लिक स्कूल की टॉपर सुमैला तब्बसुम बनी. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 10 सीजीपीए ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया. सुमैला ने गणित, सोशल साइंस और हिंदी में 100 में 100 अंक प्राप्त किया. प्राचार्या विद्या बक्शी एवं सभी शिक्षक सुमैला की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. ज्ञान पुंज एकेडमी के शिक्षक अनु रंजन, रमेश, राजेंद्र, मुनअम पब्लिक स्कूल के सचिव मतिनुल हसन, डॉ अनवर मल्लिक, ओल्ड एज होम के सचिव गुलाम मोइनउद्दीन, मुन्ना मल्लिक , रजी अहमद, डॉ जमाल अहमद, मिल्लत एकेडमी के मो अख्तर हुसैन, संजय मल्लिक, मो शबीर, तनवीर, मो नेयाजउद्दीन ने सुमैला की उपलब्धि पर बधाई दी है. सुमैला के पिता अनवर फिदवी, माता शबाना तब्बसुम और पूरे परिवार के लोगों को भरोसा है कि डॉक्टर बनने का सपना सुमैला तब्बसुम पूरा करेगी. फिल्म कलाकार हेमंत बिरजे ने भी सुमैला तब्बसुम को 10 सीजीपीए और तीन विषय में 100 अंक लाने पर उससे मिल कर प्रोत्साहित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें