रांची: कोकर बाजार के समीप एक जमीन पर गड़े सरना झंडा को हटा दिये जाने के बाद मंगलवार को वहां जम कर हंगामा हुआ. झंडा उखाड़ने के विरोध में सैकड़ों महिला और पुरुष गोलबंद हो गये. बाद में बारह पहड़ा सरना समिति के कंचन मुंडा आदि के नेतृत्व में मंगलवार की शाम सभी लोग सड़क पर उतर आये. यहां रोड जाम कर करीब एक घंटे तक हंगामा किया.
इस दौरान शाम 7.30 बजे से लेकर रात आठ बजे तक सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलने पर सदर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया. समिति के सदस्य पुन: सरना झंडा गाड़ने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
जब जमीन पर दोबारा सरना झंडा लगाया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस दौरान वहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी थी. देर रात तक पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए थी.