संवाददाता, पटनाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों की एकजुटता के प्रयास के बीच माकपा नेता प्रकश करात ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी की वर्तमान में पहली प्राथमिकता वामदलों की एकजुटता है. वह पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. जनता परिवार के विलय और माकपा के नीतीश और लालू के साथ वृहद गंठबंधन बनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर करात ने कहा कि हम जनता परिवार के विलय के प्रयास पर नजर रख रहे हैं. पहले वे एक जुट हो तब हम देखेंगे कि उनके साथ जाया जाये या नहीं.यह पूछे जाने पर कि भाकपा को जदयू और राजद अपने गंठबंधन में शामिल करने की कोशिश में लगे हैं ऐसे में वामदलों की एकजुटता कैसे संभव है. करात ने कहा कि वे इसका उत्तर नहीं दे सकते पर उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता वाम दलों को एकजुट करने की है. माकपा के राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आगामी 9-10 जून को है जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जायेगी. भूमि अधिग्रहण विधेयक का पुरजोर विरोधभूमि अधिग्रहण विधयेक के बारे में वरिष्ठ माकपा नेता प्रकाश करात ने कहा कि उनकी पार्टी ने मजबूती के साथ पूर्व में संसद और उसके बाहर अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर इस बिल का विरोध किया था. उसे फिर संसद में लाये जाने पर उनकी कोशिश होगी कि वह पारित नहीं हो पाये.
BREAKING NEWS
वामदलों की एकजुटता पहली प्राथमिकता : करात
संवाददाता, पटनाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों की एकजुटता के प्रयास के बीच माकपा नेता प्रकश करात ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी की वर्तमान में पहली प्राथमिकता वामदलों की एकजुटता है. वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement