28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण सूडान : ताजा गोलीबारी में घायल भारतीय कर्नल की हुई पहचान

संयुक्त राष्ट्र. दक्षिण सूडान के हिंसा ग्रस्त मालाकल क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई गोलीबारी में घायल हुए भारतीय शांति रक्षक की पहचान शनिवार को लेफ्टिनेंट कर्नल क्रोवविदी दिनकर के रूप में की गयी. सूत्रों ने बताया कि दक्षिण सूडान के संयुक्त राष्ट्र परिसर (यूएनएमआइएसएस) के बाहर पिछले गुरुवार को हुई गोलीबारी में दिनकर के […]

संयुक्त राष्ट्र. दक्षिण सूडान के हिंसा ग्रस्त मालाकल क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई गोलीबारी में घायल हुए भारतीय शांति रक्षक की पहचान शनिवार को लेफ्टिनेंट कर्नल क्रोवविदी दिनकर के रूप में की गयी. सूत्रों ने बताया कि दक्षिण सूडान के संयुक्त राष्ट्र परिसर (यूएनएमआइएसएस) के बाहर पिछले गुरुवार को हुई गोलीबारी में दिनकर के सिर के ऊपर की ओर से गोली छूते हुए निकली. वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है. यूएनएमआइएसएस की प्रवक्ता ने बताया कि मालाकल में उसके शिविर के निकट सूडान पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने गोलीबारी की और कई गोलियां परिसर में गिरीं, जिससे भारतीय शांति रक्षक घायल हो गया. यह हमला अंतरराष्ट्रीय शांति रक्षक दिवस मनाये जाने से एक दिन पहले हुआ था. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने कहा कि दक्षिण सूडान में खराब होती स्थिति के मद्देनजर ऐसा अनुमान लगाया गया है कि वहां मौजूद शांतिरक्षकों को ‘इस प्रकार की और अधिक समस्याओं’ का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा परिषद इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाये. भारत यूएनएमआइएसएस में सर्वाधिक संख्या में सैन्य बलों का योगदान देने वाले देशों में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें