35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात भर कीर्तन होता रहा

फोटो -1 कीर्तन करते मंडली के लोगसिल्ली . सिल्ली के हरि मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के पांचवें दिन शुक्रवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बंगाल से आयी कीर्तन मंडलियों के कलाकारों ने पूरी रात कीर्तन की. हरि मंदिर समिति की ओर से आयोजित हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ 25 मईर से […]

फोटो -1 कीर्तन करते मंडली के लोगसिल्ली . सिल्ली के हरि मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के पांचवें दिन शुक्रवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बंगाल से आयी कीर्तन मंडलियों के कलाकारों ने पूरी रात कीर्तन की. हरि मंदिर समिति की ओर से आयोजित हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ 25 मईर से शुरू हुआ है. सनहा दर्जसिल्ली. पतराहातू के रघुनाथ महतो कॉलेज में ताला खुलवाने के दौरान अंचल निरीक्षक मदन मोहन माली के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में सिल्ली थाने में सनहा दर्ज कर लिया गया है़ इस संबंध में बीडीओ जागो महतो ने पत्र लिख कर थाना प्रभारी से मामले की जांच करके प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है़ कुआं का निरीक्षण फोटो- 2सिल्ली. सुलुमजुडी गांव में रथु कोइरी के कुएं (वित्तीय वर्ष 2014-15 ) का निरीक्षण शुक्रवार को बीडीओ जागो महतो ने किया. कुआं का निर्माण मनरेगा के तहत हो रहा है. बीडीओ ने बताया कि कुआं का निर्माण पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में छह कुओं का निर्माण किया जा रहा है. राशि के अभाव में योजना के पूरा होने में कोई बाधा नहीं होगी़ सभी कुओं को जेई एवं बीपीओ को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है. इस मौके पर प्रमुख कमलनाथ मांझी, डॉ अरुण कुमार, त्रिलोकी गोंझू एवं विकास मुंडा आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें