35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों की मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा

मांगे पूरी नहीं होने पर तालाबंदी की धमकीसिकिदिरी. स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के विस्थापितों की मांगों को लेकर सिकिदिरी विस्थापित संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जन शिकायत कोषांग के उप सचिव मनोहर मरांडी को ज्ञापन दिया. समिति के अनुसार, श्री मरांडी ने ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र […]

मांगे पूरी नहीं होने पर तालाबंदी की धमकीसिकिदिरी. स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के विस्थापितों की मांगों को लेकर सिकिदिरी विस्थापित संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जन शिकायत कोषांग के उप सचिव मनोहर मरांडी को ज्ञापन दिया. समिति के अनुसार, श्री मरांडी ने ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर 15 दिन के भीतर जानकारी मांगी है. ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष रामकुमार सिंह, संगठन मंत्री फुलचंद महतो, सुनील चक्रवर्ती, अरुण कुमार महतो व ईश्वर चंद्रा आदि शामिल हैं. इधर, समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर विस्थापितों को बहाल व अर्जित भूमि का भुगतान नहीं किया गया, तो 27 जून को बाध्य होकर समिति परियोजना में तालाबंदी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें