-खलारी में हुई विकास कार्यों की समीक्षाखलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक शुक्रवार को हुई. मौके पर बीडीओ रोहित सिंह ने कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, इंदिरा आवास व खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि पंचायत समितियां प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना का अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक -से-अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने पीएचइडी विभाग के अधिकारी रमेश प्रसाद को प्रखंड में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराने की भी बात कही. बैठक में मुखिया रमेश विश्वकर्मा ने महावीर नगर में बननेवाली जलापूर्ति योजना से चूरी पश्चिमी को जोड़ने की मांग की. समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाये गये आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, बीइओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा कृषि पदाधिकारी से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा. इस अवसर पर बीएसओ रंजीत किशोर,जेएसएस विनोद नारायण झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पर्यवेक्षक ऐनुल हक, बीएसओ रंजीत किशोर, पीएचइडी अभियंता रमेश सिंह, कल्याण पदाधिकारी भूदेव मुर्मू, दिनेश उरांव, महेश उरांव, आशा देवी, कुसुम गुप्ता, सतीश यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करें : बीडीओ…ओके
-खलारी में हुई विकास कार्यों की समीक्षाखलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक शुक्रवार को हुई. मौके पर बीडीओ रोहित सिंह ने कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, इंदिरा आवास व खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement