30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर कर्मचारी संघ ने जैक को दी चेतावनी

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के कर्मचारियों को प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है. प्रोन्नति से वंचित कर्मियों में जैक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कर्मचारी संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण व सचिव मोहन चांद मुकीम को मांग पत्र सौंप कर […]

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के कर्मचारियों को प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है. प्रोन्नति से वंचित कर्मियों में जैक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल कर्मचारी संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण व सचिव मोहन चांद मुकीम को मांग पत्र सौंप कर अल्टीमेटम दिया है. संघ के अध्यक्ष दिनेश नाथ दास व महामंत्री गुलाम हैदर ने बताया कि जैक प्रबंधन को समस्या समाधान के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है.
मांगे पूरी नहीं होने पर संघ आंदोलनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा. नेताद्वय ने बताया कि वर्ष 2003 में जैक का गठन राज्य सरकार ने किया था. चार दर्जन से अधिक वरीय कर्मचारी अपने सेवाकाल में बिना कोई प्रोन्नति लाभ के ही सेवानिवृत्त हो गये. लगभग 100 कर्मचारी बचे हुए हैं, जिन्हें अब तक प्रोन्नति नहीं दी गयी है.
इसे लेकर कर्मचारियों में जैक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. प्रोन्नति नहीं मिलने से कर्मियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनकी योग्यता प्रभावित हो रही है. अब तक की सेवाकाल में एक बार भी प्रोन्नति (एसीपी व एमएसीपी) का लाभ नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें