35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के 945 विद्यार्थियों को सीजीपीए 10

सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट जारी. 97.32 } परीक्षार्थी सफल, लड़कियां फिर से अव्वल जेवीएम श्यामली के 115 और डीपीएस के 106 विद्यार्थियों ने हासिल किया 10 सीजीपीए रांची : सीबीएसइ ने 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार भी रांची के स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. अब तक मिली जानकारी के […]

सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट जारी. 97.32 } परीक्षार्थी सफल, लड़कियां फिर से अव्वल
जेवीएम श्यामली के 115 और डीपीएस के 106 विद्यार्थियों ने हासिल किया 10 सीजीपीए
रांची : सीबीएसइ ने 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार भी रांची के स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में 945 विद्यार्थियों को सीजीपीए 10 मिला है. जेवीएम श्यामली के 115 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 हासिल किया है. इस स्कूल से कुल 330 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
वहीं, डीपीएस के 276 विद्यार्थियों में 106 ने सीजीपीए 10 हासिल किया है. सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी और ऑक्सफोर्ड स्कूल में 54-54 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. सुरेंद्र नाथ स्कूल मे 202 व ऑक्सफोर्ड स्कूल से 289 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. अब तक मिली सूचना के अनुसार, जमशेदपुर में 197 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है.
संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं, काशीडीह हाइस्कूल से 26 और सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर से 20 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. रामगढ़ से 56 और लोहरदगा से 42 विद्यार्थियों को सीजीपीए 10 मिला है.
कहां से कितने विद्यार्थियों को सीजीपीए-10
जिला विद्यार्थी
रांची 945
जमशेदपुर 197
रामगढ़ 56
लोहरदगा 42
कोडरमा 26
चतरा 18
सिमडेगा 17
गुमला 16
पलामू 13
गढ़वा 13
लातेहार 06
स्कूल विद्यार्थी
जेवीएम श्यामली 115
डीपीएस 106
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल 54
ऑक्सफोर्ड स्कूल 54
केंद्रीय विद्यालय एचइसी 51
डीएवी कपिलदेव 47
टेंडर हर्ट स्कूल 44
केराली स्कूल 42
लोयला स्कूल 41
संत माइकल स्कूल 33
डीएवी गांधीनगर 32
गुरुनानक स्कूल 29
आरटीसी हाइ स्कूल 27
लेडी केसी राय मेमोरियल 27
मनन विद्या 26
डीएवी हेहल 26
डीएवी पुंदाग 25
ब्रिजफोर्ड स्कूल 25
डीएवी बरियातू 22
केंब्रियन स्कूल कांके रोड 20
श्रद्धानंद बाल मंदिर 18
केवी हिनू 14
फिरायालाल स्कूल 12
सफायर इंटरनेशनल स्कूल 10
सरस्वती शिशु मंदिर 10
विकास विद्यालय, मेसरा 08
सेंट्रल एकेडमी बरियातू 05
केवी दीपाटोली 05
विवेकानंद विद्या मंदिर, धुर्वा 04
लाला लाजपत राय स्कूल 04
केवी नामकुम 04
डीएवी निरजा सहाय 03
संत अरविंदो एकेडमी 01
जीएंडएच स्कूल 01
कुल 945

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें