नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस को पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का विसरा रिपोर्ट अमेरिका स्थित फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से अगले 15 से 30 दिन में मिलने की उम्मीद है, जिससे पता चलेगा कि उनकी मौत किस तरह के जहर से हुई. पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि मामले में तीन अहम गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट अगले सात से 10 दिनों में किया जायेगा. जांच अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि विसरा रिपोर्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच को एक दिशा देगी. सुनंदा के विसरा का नमूना फरवरी में वाशिंगटन स्थित एफबीआइ प्रयोगशाला को भेजा गया था. उसे इस बात का निर्धारण करना था कि किस तरह के जहर से सुनंदा की मौत हुई. एम्स के चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड ने मौत के कारण के तौर पर जहर की पहचान की थी, लेकिन उन्होंने इस बात का उल्लेख नहीं किया था कि किस तरह के जहर का इस्तेमाल किया गया था. बस्सी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि विसरा रिपोर्ट मिल गयी है.
दिल्ली पुलिस को एक महीने में मिल सकती है सुनंदा की विसरा रिपोर्ट
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस को पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का विसरा रिपोर्ट अमेरिका स्थित फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से अगले 15 से 30 दिन में मिलने की उम्मीद है, जिससे पता चलेगा कि उनकी मौत किस तरह के जहर से हुई. पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement