नक्सलियों की संख्या 100 से अधिक थी. ट्रक चालक रमेश रथु ने बताया कि वह ट्रक लेकर जमशेदपुर से रांची जा रहे थे. तमाड़ के रेलाडीह चौक के पास नक्सलियों ने ट्रक पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होने पर उन्होंने गाड़ी रोक दी. ट्रक रुकते ही नक्सलियों ने उन्हें व खलासी को ट्रक से उतार कर पीटा. ट्रक में आग लगाने के बाद नक्सली एमसीसीआइ जिंदाबाद का नारा लगाते व फायरिंग करते हुए परासी जंगल की तरफ चले गये. घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला एसपी इंद्रजीत महथा, रांची ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, बुंडू डीएसपी रामसरेख राय, तमाड़ थाना प्रभारी सीआरपीएफ व जिला बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा ने बताया कि घटना के बाद से नक्सलियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है.
Advertisement
रांची-टाटा रोड पर तमाड़ में नक्सलियों का तांडव, गोलीबारी कर फैलायी दहशत
रांची/ तमाड़: रांची-टाटा रोड (एनएच-33) पर नक्सलियों ने मंगलवार की रात टाटा से रांची आ रही ट्रक पर 16-17 राउंड फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद नक्सलियों ने ट्रक (ओडी-14डी-6787) पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. ट्रक पर गिट्टी लदी थी. नक्सलियों ने ट्रक चालक रमेश रथु और खलासी के साथ मारपीट भी की. […]
रांची/ तमाड़: रांची-टाटा रोड (एनएच-33) पर नक्सलियों ने मंगलवार की रात टाटा से रांची आ रही ट्रक पर 16-17 राउंड फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद नक्सलियों ने ट्रक (ओडी-14डी-6787) पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. ट्रक पर गिट्टी लदी थी. नक्सलियों ने ट्रक चालक रमेश रथु और खलासी के साथ मारपीट भी की. नक्सलियों ने इस घटना को तब (26 मई की रात करीब 12.30 बजे) अंजाम दिया, जब दो दिनोंे की बंदी समाप्त हो गयी थी.
मजदूरों को बंधक बनाया, फिर छोड़ा : जानकारी के मुताबिक इससे पहले नक्सलियों का दस्ता रेलाडीह के पास उलीडीह में पावर ग्रिड निर्माण स्थल पर पहुंचा. नक्सलियों के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. काम करनेवाले कर्मचारी भागने लगे. नक्सलियों ने कई कर्मचारियों को पकड़ लिया. कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद उन्हें कुछ दूर ले गये और फिर छोड़ दिया. इसके बाद नक्सलियों का दस्ता करकरी नदी पर पहुंचा. नक्सलियों ने वहां पुल निर्माण का काम देख रहे लोगों से ठेकेदार के बारे में पूछताछ की.
छह साल बाद एनएच पर उतरे नक्सली : करीब छह साल बाद नक्सलियों ने रांची-टाटा रोड पर किसी घटना को अंजाम दिया है. वर्ष 2008 के बाद लगातार अभियान चलाया गया था. जिसके बाद बुंडू-तमाड़ इलाके से नक्सलियों का दबदबा खत्म हो गया था. लेकिन 26 मई की रात फिर से नक्सलियों ने इस सड़क पर घटना को अंजाम दिया. नक्सली करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही रहे. इस दौरान फायरिंग की, ट्रक को जलाया, पावर ग्रिड का निर्माण कर रहे मजदूरों को बंधक बनाया और पुल निर्माण करने वाले ठेकेदारों की खोज की.
पुलिस को पहले से थी नक्सली गतिविधि की सूचना
तमाड़ थाना क्षेत्र में नक्सली किसी घटना को अंजाम देंगे, इस बात की जानकारी रांची पुलिस को मंगलवार की शाम ही मिल गयी थी. खुफिया विभाग ने इससे संबंधित सूचना दी थी. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट नहीं हुई. पुलिस के पास पहले से भी तमाड़ क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना थी. 25 मई की रात भी नक्सलियों का दस्ता तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह और भुइयांडीह गांव में पहुंचा था. नक्सलियों ने दोनों गांव में कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement