35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेटबॉल खिलाड़ी विक्की हत्याकांड की जांच शुरू

सीएम के शोकॉज के बाद एसएसपी पहुंचे सिदरौल रांची/नामकुम : गत 19-20 फरवरी माह में नेटबॉल खिलाडी विक्की महतो की उसके ही घर में हत्या कर कुएं में शव फेंक दिये जाने के मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार सिदरौल पहुंचे. इससे पहले चार माह तक हत्या का कोई सुराग नहीं […]

सीएम के शोकॉज के बाद एसएसपी पहुंचे सिदरौल
रांची/नामकुम : गत 19-20 फरवरी माह में नेटबॉल खिलाडी विक्की महतो की उसके ही घर में हत्या कर कुएं में शव फेंक दिये जाने के मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार सिदरौल पहुंचे. इससे पहले चार माह तक हत्या का कोई सुराग नहीं मिलने पर इस मामले में मृतक के परिजनों ने सीएम से गुहार लगायी थी. इस मामले में मुख्यमंत्री ने गंभीरता बरती थी और एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा था. इसी के बाद एसएसपी मामले में गंभीर हुए.
इधर, जांच के बाद मंगलवार को एसएसपी ने मामले के अनुसंधानकर्ता राजेंद्र प्रसाद टुडू व थानेदार सपन कुमार महथा को परिजनों से बात कर नये सिरे से हर बिंदु पर जांच का निर्देश दिया. एसएसपी ने बताया कि घटना घर के अंदर हुई है. परिस्थितियों को देखने के बाद घर के किसी सदस्य की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है़ उन्होंने यह भी कहा कि दो तीन नये सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
एसएसपी ने जांच में मिले तथ्यों की समीक्षा की
एसएसपी ने जांच में अब तक मिले तथ्यों की समीक्षा की. जांच में पुलिस को जो तथ्य मिले हैं, उसके मुताबिक जिस कुएं से विक्की का शव बरामद हुआ था, वह घर के भीतर है. विक्की की हत्या सिर के पिछले हिस्से में भारी सामान से वार कर किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विक्की की मौत के बाद उसे कुएं में डाला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें