सड़कों व पुलों की होगी जांच
रांची : सड़कों व पुलों की क्वालिटी जांच के लिए 17 उड़न दस्ता दल बनाया गया है. ये दल राज्य में राज्य संपोषित योजना की सड़कों के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत चल रही योजनाओं की जांच करेंगे. इसके बाद विभाग को प्रतिवेदन देंगे. इन दलों को प्राक्कलन के अनुसार भौतिक कार्य की स्थिति व तकनीकी विशिष्टियों की जांच करने को कहा गया है.
जांच के लिए जिन 17 अभियंताओं/अफसरों को चुना गया है, उनके साथ एक-एक सहायक या कनीय अभियंता भी लगाये गये हैं. सबसे दिलचस्प बात है कि जांच दल में पहली बार अभियंताओं के साथ ही अफसरों को भी रखा गया है.