Advertisement
लू से दो की मौत
जिले के ग्रामीण क्षेत्र गरमी की चपेट में जिले के ग्रामीण क्षेत्र भीषण गरमी की चपेट में है. गर्म हवा से लोग बेहाल हैं. यह स्थिति शाम तक बनी रहती है. बिना जरूरत लोग घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. लू लगने से कइ्र्र लोग बीमार होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. […]
जिले के ग्रामीण क्षेत्र गरमी की चपेट में
जिले के ग्रामीण क्षेत्र भीषण गरमी की चपेट में है. गर्म हवा से लोग बेहाल हैं. यह स्थिति शाम तक बनी रहती है. बिना जरूरत लोग घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. लू लगने से कइ्र्र लोग बीमार होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
सोमवार को मांडर के सरगांव मुरजुली व बुढ़मू के बाड़े गांव में एक -एक व्यक्ति की मौत लू लगने से हो गयी. भीषण गरमी से पशु-पक्षी भी परेशान हैं. हालांकि मंगलवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली है.
मांडर : सरगांव मुरजुली निवासी जीवन उरांव (50) की लू लगने से मौत हो गयी. लू लगने के बाद यहीं के 55 वर्षीय ङिारगा उरांव को मांडर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जीवन उरांव सोमवार को दिन में खेत में काम करने गया था, वहीं उसे लू लग गयी. रात करीब 9 बजे उसे घर में उलटी हुई़ इसके बाद उसकी मौत हो गयी.
इधर, लू से मृत तिगोई अंबाटोली के रघु उरांव के परिजनों को मंगलवार को उसके घर जाकर विधायक गंगोत्री कुजूर व सीओ मुमताज अंसारी ने तीन हजार की सहायता राशि व अनाज उपलब्ध करायी. सीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है.
बुढ़मू . थाना क्षेत्र के बाड़े गांव निवासी ठनकु मुंडा की पत्नी लालो देवी (40) की मौत सोमवार को लू लगने से हो गयी. लालो देवी दिन के करीब 12 बजे घर के बगल में स्थित अपने खेत में काम कर रही थी. इसी क्रम में उसे लू लग गयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजन उसे इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे, लेकिन इटहे नदी के पास उसने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement