रनिया: थाना क्षेत्र के बघिया निवासी हिलारयुस होरो (36) की हत्या साबल से मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोपी निकोलस होरो ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. निकोलस रिश्ते में हिलारयुस का चचेरा चाचा है.
बताया गया कि निकोलस होरो व हिलारयुस होरो के बीच पुश्तैनी विवाद है. शनिवार की रात हिलारयुस होरो आंगन में बच्चे के साथ बैठा था.
इसी बीच निकोलस वहां आया और साबल में उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया. गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस बघिया गांव जाकर शव को कब्जे में लिया.