हैदराबाद. केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने मंगलवार को यहां कहा कि केंद्र सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जल्द ही असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को स्मार्ट कार्ड जारी करेगा. श्रम राज्यमंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में 45 करोड़ कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उन्हें यू-विन (अनऑर्गनाइज्ड वर्कर आइडेंटिफिकेशन नंबर) कार्ड देगी. इस पहल के लिए पोर्टल भी शुरू होगी. सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक बैठक में दत्तात्रेय ने कहा कि निर्माण क्षेत्र के कर्मचारी हैं, बीड़ी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कर्मचारी हैं, जिन्हें सामाजिक सुरक्षा की जरूरत है. उनके पास स्वास्थ्य, मकान, पेंशन सुविधाएं नहीं है. हम उन्हें यू-विन कार्ड देंगे और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन की पेशकश करेंगे. मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, प्रधानमंत्री जनसुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना हैं. ये योजनाएं सामाजिक सुरक्षा के लिये शुरू की गयी हैं. हमारे कार्ड में यह सभी होगा.
BREAKING NEWS
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को स्मार्ट कार्ड जल्द
हैदराबाद. केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने मंगलवार को यहां कहा कि केंद्र सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जल्द ही असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को स्मार्ट कार्ड जारी करेगा. श्रम राज्यमंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में 45 करोड़ कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement