जम्मू. कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाले संविधान का अनुच्छेद 370 खत्म करने का वादा कर देश के लोगों को गुमराह किया है, क्योंकि अगर भाजपा को संसद में दो-तिहाई बहुमत मिल भी जाये, तो उसके लिए यह संवैधानिक व्यवस्था खत्म करना संभव नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, ‘राम मंदिर की तरह अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी भाजपा देश को बेवकूफ बना रही है. अनुच्छेद 370 भारत और जम्मू-कश्मीर को जोड़नेवाली शक्ति है. यह एक वचनबद्धता है, जिस पर महाराजा और उस समय की भारत सरकार के बीच दस्तखत हुआ था.’ अफजल ने कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त करना असंभव है और अगर भाजपा संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल कर भी लेती है, तो वह ऐसा नहीं कर पायेगी. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 का खात्मा भाजपा की मूल विचारधारा का एक हिस्सा बना हुआ है. जब उनकी पार्टी संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लेगी, तो इसके खात्मे के लिए काम करेगी. ‘वे (भाजपा) कभी दो-तिहाई बहुमत नहीं पा सकेंगे. अगर वे पा भी गये, तो इसे निरस्त नहीं कर पायेंगे. महज सत्ता में रहने के लिए भाजपा ने अपनी सभी विचारधारा कुर्बान कर दी और पीडीपी की गोद में बैठ गयी. जो पार्टी कभी पीडीपी पर अलगाववादियों से हमदर्दी रखने का आरोप लगाती थी, उसने अब सत्ता का मजा लेने के लिए उसी से हाथ मिला लिया है.मीम अफजल, प्रवक्ता, कांग्रेस
BREAKING NEWS
दो-तिहाई बहुमत के बावजूद अनुच्छेद 370 खत्म नहीं कर सकती भाजपा : कांग्रेस
जम्मू. कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाले संविधान का अनुच्छेद 370 खत्म करने का वादा कर देश के लोगों को गुमराह किया है, क्योंकि अगर भाजपा को संसद में दो-तिहाई बहुमत मिल भी जाये, तो उसके लिए यह संवैधानिक व्यवस्था खत्म करना संभव नहीं है. कांग्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement