27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच परिवार करीब आये, बढ़ी बात

रांचीः अग्रवाल सभा का वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार को अग्रसेन भवन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें अग्रवाल समाज के कई परिवारों ने पारिवारिक रिश्ते बनाने पर प्रारंभिक सहमति जतायी. परिवार के सदस्यों ने परिचय के माध्यम से एक-दूसरे के बारे में जानकारी ली. परिचय सम्मेलन में झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, ओड़िशा एवं नेपाल से आये […]

रांचीः अग्रवाल सभा का वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार को अग्रसेन भवन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें अग्रवाल समाज के कई परिवारों ने पारिवारिक रिश्ते बनाने पर प्रारंभिक सहमति जतायी. परिवार के सदस्यों ने परिचय के माध्यम से एक-दूसरे के बारे में जानकारी ली.

परिचय सम्मेलन में झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, ओड़िशा एवं नेपाल से आये अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने सुबह 10 बजे किया. उन्होंने कहा कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन से समाज के लोगों को लाभ मिलता है. भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ती है. विवाह में अनावश्यक खर्च एवं दहेज प्रथा पर अंकुश लगता है.

अग्रवाल सभा 1993 से परिचय सम्मेलन कराता आ रहा है, जो समाज के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. समाज का यह प्रयास काफी सराहनीय है. संयोजक भागचंद पोद्दार ने कहा कि जिनका परिचय हुआ है, उनके परिवारों में बातचीत जारी है. उम्मीद है कि पांच रिश्ते तय हो जायें. कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के कई सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें