रांचीः अमेरिका की सात महिलाओं की टीम ने राजधानी रांची में मिशन रैबीज शुरू किया है. इसके तहत राजधानी में पांच हजार कुत्तों को एंटी रैबीज टीका लगाया जायेगा. अभियान की शुरुआत रविवार को वार्ड 45 व 47 से हुई. इस दौरान मिशन रैबीज की इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ केट सेरवेल भी उपस्थित थीं.
उन्होंने कहा कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है. पहले दिन चार टीमें बनायी गयीं. इन टीमों ने वार्ड 45 व 47 के विभिन्न मुहल्लों में 456 कुत्तों को रैबीज का इंजेक्शन दिया.
सोमवार को वार्ड 46, 50 व 51 में अभियान चलाया जायेगा. अभियान 10 दिनों तक चलेगा. अभियान में होप एंड एनिमल और वर्ल्ड वाइड वेटनरी सर्विसेस सहयोग कर रही हैं.