अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेसि अधिक
42 डिग्री तक चढ़ सकता है तापमान
रांची : राजधानी में पिछले एक हफ्ते से जारी गरमी व उमस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 22 मई को पहली बार राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेसि से पार चला गया. मौसम विज्ञान विभाग ने अधिकतम तापमान 40.2 तथा न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेसि अधिक दर्ज किया गया. 21 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि था.
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक गरमी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि इस बार राजधानी के लोगों को गरमी से बहुत राहत मिली. अप्रैल और मई माह के दूसरे हफ्ते तक बारिश के कारण तापमान ऊपर नहीं चढ़ सका. मई माह के तीसरे हफ्ते से गरमी का प्रकोप बढ़ने लगा. आकाश साफ होने से सुबह के बाद से ही तपती धूप से तापमान चढ़ने लगता है.
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 मई तक आकाश साफ रहेगा. बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि तक जा सकता है. पूर्वानुमान के अनुसार हर दिन तापमान 40 डिग्री सेसि से पार रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेसि के बीच होने की उम्मीद है.
लू से दो लोगों की मौत
रांची. खूंटी जिले के अड़की में लू लगने से 21 मई को लुपूंगहातू निवासी बिटू मुंडा (45) की मौत हो गयी. 21 मई, गुरुवार को बिटू मुंडा मजदूरी कर रहे थे. दोपहर में वह काम करते हुए अचानक गिर पड़े. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. खूंटी सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया. एक अन्य घटना में लू लगने से चकला गांव निवासी आलम अंसारी (65) की मौत गुरुवार की रात को हो गयी. बताया जा रहा है कि लू लगने के बाद दो दिन से आलम अंसारी घर पर ही थे. शुक्रवार की सुबह परिजन जब उन्हें उठाने गये, तो उन्हें मृत पड़ा देखा.