रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में शुक्रवार की सुबह नव विवाहित प्रियंका देवी (19वर्ष) आग से झुलस गयी. ससुराल वाले बचे होने की आस में उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी भवानीपुर स्थित महिला के घर पहुंची.
Advertisement
झुलसने से नवविवाहिता की मौत
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में शुक्रवार की सुबह नव विवाहित प्रियंका देवी (19वर्ष) आग से झुलस गयी. ससुराल वाले बचे होने की आस में उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी भवानीपुर स्थित महिला के घर पहुंची. पूछताछ में ससुरालवाले […]
पूछताछ में ससुरालवाले यह जानकारी नहीं दे पाये कि प्रियंका के शरीर में आग कैसे लगी. बाद में पुलिस ने घटना की जानकारी महिला के पिता को दी. महिला के परिजन पटना में रहते हैं.घटना की सूचना मिलने के बाद प्रियंका के पिता पटना से रांची पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए जला कर मार डाला है. फिलहाल मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के अनुसार प्रियंका की शादी करीब चार माह पूर्व भवानीपुर निवासी राजू कुमार से हुई थी. राजू छोटा-मोटा व्यवसाय करता है. पुलिस के अनुसार जिस तरह से प्रियंका की मौत हुई है, उसमें किसी न किसी रूप में ससुरालवालों का हाथ है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शादी के बाद से ही प्रियंका के ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे. इसकी जानकारी उसने फोन पर घरवालों को दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement