Advertisement
रद्द करें समय पर परियोजना पूरा नहीं करनेवाले एमओयू
मुख्य सचिव ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा सौर ऊर्जा से 2020 तक 2650 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सौर ऊर्जा से वर्ष 2020 तक 2650 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य दिया है. उन्होंने इसे प्राप्त करने के लिए दक्षता और शीघ्रता से […]
मुख्य सचिव ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा
सौर ऊर्जा से 2020 तक 2650 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सौर ऊर्जा से वर्ष 2020 तक 2650 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य दिया है. उन्होंने इसे प्राप्त करने के लिए दक्षता और शीघ्रता से काम करने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट भवन में ऊर्जा विभाग के साथ बैठक करते हुए श्री गौबा ने कहा कि साल में 300 दिनों तक सूरज के जरिये अच्छी मात्र में ऊर्जा प्राप्त हो जाती है.
इसके सही इस्तेमाल से राज्य में निर्बाध बिजली मुहैया करायी जा सकती है. सौर्य ऊर्जा वातावरण को प्रदूषित भी नहीं करती है. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये आवश्यक कदम उठा रही है. सौर ऊर्जा से आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सकारात्मक कदम उठाया जा सकेगा. श्री गौबा ने समय पर परियोजना पूरी नहीं करने वाले एमओयू को रद्द करने के निर्देश दिये.
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने बताया कि राज्य में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए निजी क्षेत्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. बैठक में कई विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement