Advertisement
मासूम विकास को मिली नयी जिंदगी
राजीव पांडेय रांची : पलामू के छतरपुर के 10 वर्षीय विकास कुमार का रिम्स के सजर्री विभाग के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर उसे नयी जिंदगी दी है. पेट के पैंक्रियटाइटीस डफ्ट में फंसे स्टोन को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया. ऑपरेशन के बाद बच्च पूरी तरह स्वस्थ है. गुरुवार को उसे अस्पताल से […]
राजीव पांडेय
रांची : पलामू के छतरपुर के 10 वर्षीय विकास कुमार का रिम्स के सजर्री विभाग के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर उसे नयी जिंदगी दी है. पेट के पैंक्रियटाइटीस डफ्ट में फंसे स्टोन को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया. ऑपरेशन के बाद बच्च पूरी तरह स्वस्थ है.
गुरुवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. गौरतलब है कि बच्चे की मां पनवा कुंवर ने विकास कुमार को पेट में असहनीय दर्द की शिकायत होने पर रिम्स के सजर्री विभाग में इलाज के लिये भरती कराया था. जांच में पता चला कि क्रोनिक पैंक्रियटाइटीस के साथ ड्रफ्ट में स्टोन है. चिकित्सकों की टीम ने 11 मई को ऑपरेशन किया. चिकित्सकों की टीम ने दवा, खून की पूरी व्यवस्था स्वयं की.
बीमार मां कर रही है सेवा : विकास की मां पनवा कुंवर खुद बीमार है, लेकिन अपने बच्चे की सेवा कर रही है.
उसका हाथ टूटा हुआ है, जिसका प्लास्टर किया गया है, लेकिन वह अपने बच्चे की सेवा में जुटी है. उसने बताया कि उसके पति का देहांत हो गया है. इसके बाद वह मजदूरी कर अपने दो बेटों का पालन-पोषण करती है. विकास गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है. बीमारी के कारण विगत एक माह से वह स्कूल नहीं जा पा रहा है.
इन्होंने किया ऑपरेशन : डॉ शीतल मलुआ, डॉ कृ ष्ण मुरारी, डॉ रोहित झा, डॉ आफताब, डॉ श्याम चरण बास्की, डॉ उपेंद्र, डॉ विवेक एवं डॉ ज्योति आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement