27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय लोगों की सलाह पर ही योजना बने : सीएम

सीएम ने की जल संसाधन विभाग की समीक्षा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्थानीय समुदाय की सलाह से ही जल संग्रहण की योजनाएं ली जानी चाहिए. उन्होंने लघु एवं सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए इस वर्ष डेढ़ सौ हेक्टेयर सिंचाई क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया. वह मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में जल […]

सीएम ने की जल संसाधन विभाग की समीक्षा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्थानीय समुदाय की सलाह से ही जल संग्रहण की योजनाएं ली जानी चाहिए. उन्होंने लघु एवं सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए इस वर्ष डेढ़ सौ हेक्टेयर सिंचाई क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया.
वह मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में जल संसाधन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. साथ में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी भी थे.उन्होंने कहा कि विभाग को जनता के संपर्क में रहना चाहिए. सही जानकारी नहीं रहने एवं बिचौलिया तबके द्वारा गुमराह किये जाने के कारण सरकारी परियोजनाओं के कार्यान्वयन में जनता का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता.
इसे ध्यान में रखते हुए जनता को जागरूक करने की भी जरूरत है. बिचौलिया संस्कृति को खत्म किये जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि झालको एवं नालको द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम सिंचाई की योजनाओं पर कड़ी निगरानी रखें.
उन्होंने पलामू, लातेहार एवं गढ़वा जिले की सिंचाई की परियोजनाओं को प्राथमिकता दिये जाने का निदेश देते हुए कहा कि गुमला जिले की अपर शंख जलाशय परियोजना, लोहरदगा जिले की सुकरी जलाशय परियोजना, चाईबासा जिले की सोनुआ जलाशय परियोजना, सिमडेगा जिले की रामरेखा जलाशय परियोजना, साहेबगंज जिले की गुमानी जलाशय परियोजना एवं गिरिडीह जिले की पंचखेरो जलाशय परियोजना से जून माह तक जलापूर्ति की व्यवस्था की जाये. सीएम ने संताल परगना क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया.
बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण, सीएम के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें