रांची: सेवा सदन अस्पताल के जेनरल वार्ड में घुस कर शुक्रवार की देर रात 11. 30 बजे पलामू की महिला रेणु देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह बीमार सास की देखभाल कर रही थी.
उसके पति मुकेश सिंह ने ही घटना को अंजाम दिया. दोनों की शादी छह महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. जिस समय घटना हुई वार्ड में आठ मरीज भरती थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
क्या है मामला
महिला रेणु देवी (20) की सास विमला देवी अस्पताल के कमरा संख्या 103 के बेड नंबर एक में भरती थी और रेणु अपनी बीमार सास की देखभाल के लिए रुकी हुई थी. उसी वक्त पलामू के नवडीहा निवासी मुकेश सिंह हाथ में धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचा और पत्नी रेणु पर हमला कर दिया. मुकेश सेवा सदन का ही कर्मचारी बताया जाता है. रेणु और मुकेश की शादी के बाद से ही उनके बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था.