Advertisement
राजद ने भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ फूंका पुतला
रांची : प्रदेश राजद की ओर से भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ राज्यभर के जिला मुख्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस क्रम में राजधानी रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर भी पुतला जलाया गया. प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पांडेय व प्रवक्ता मो इसलाम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल […]
रांची : प्रदेश राजद की ओर से भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ राज्यभर के जिला मुख्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस क्रम में राजधानी रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर भी पुतला जलाया गया.
प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पांडेय व प्रवक्ता मो इसलाम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल लाकर केंद्र सरकार किसानों की जमीन हड़पने का प्रयास कर रही है. आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. जनता पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई वृद्धि से त्रस्त है. पुतला दहन करने वालों में संतोष प्रसाद, हेमंत वर्मा, मो शकील आदि शामिल थे.
21 को कांग्रेस की पदयात्र
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस के गांव-गांव, पांव-पांव पदयात्र अभियान की शुरुआत 21 मई को राजधानी से होगी. मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि राजधानी में शहीद स्थल से मोरहाबादी तक पदयात्र की जायेगी.
राष्ट्रपति से आज मिलेंगे झामुमो नेता
रांची : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ झामुमो 19 मई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ज्ञापन सौंपेगा. राष्ट्रपति से मिलने के लिए झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन व सांसद विजय हांसदा सोमवार की शाम गो एयरवेज से दिल्ली रवाना हो गये.
पार्टी के अन्य विधायक व नेता अलग-अलग दिल्ली चले गये हैं. कुछ नेता 19 को भी दिल्ली जायेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने दी. उन्होंने बताया कि शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति से झामुमो का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. राष्ट्रपति के पास प्रतिनिधिमंडल की सूची भेज दी गयी है.
प्रमुख रूप से शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, सांसद संजीव कुमार, विजय हांसदा, विधायक चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, रविंद्र नाथ महतो, जगन्नाथ महतो, जयप्रकाश भाई पटेल, दीपक बिरुआ, सीता सोरेन, पौलुस सुरीन, जोबा मांझी, निरल पूर्ति, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो, कुणाल षाड़ंगी, अमित महतो के अलावा पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य व विनोद पांडेय भी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement