Advertisement
फाइल देख थानेदार पर बरसीं, दी चेतावनी
रात में आइजी सुमन गुप्ता पहुंचीं सदर थाना, रजिस्टर की जांच की रांची : रांची जोन की आइजी सुमन गुप्ता मंगलवार की रात करीब 9.00 बजे अचानक औचक निरीक्षण के लिए सदर थाना पहुंचीं. आइजी के आते ही सदर थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आइजी थाना पहुंचते ही सबसे पहले थानेदार के कमरे […]
रात में आइजी सुमन गुप्ता पहुंचीं सदर थाना, रजिस्टर की जांच की
रांची : रांची जोन की आइजी सुमन गुप्ता मंगलवार की रात करीब 9.00 बजे अचानक औचक निरीक्षण के लिए सदर थाना पहुंचीं. आइजी के आते ही सदर थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आइजी थाना पहुंचते ही सबसे पहले थानेदार के कमरे में गयीं और रजिस्टर निकालने को कहा. थानेदार ने टेबल पर रखे रजिस्टर उनके आगे किया. रजिस्टर देख आइजी आग-बबूला हो गयीं. रजिस्टर में केस डायरी की इंट्री समय पर नहीं की गयी थी, जिसे देख उन्होंने थानेदार से पूछताछ की.
उन्होंने कहा: इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. उन्होंने थाने में दर्ज विभिन्न केस के मामले में भी थानेदार सरयू आनंद से पूछताछ की, लेकिन उनके सवाल का कोई जवाब थानेदार के पास नहीं था. आइजी सुमन गुप्ता के साथ डीआइजी एके सिंह भी थे.
उन्होंने भी रजिस्टर की जांच की और पुलिसकर्मियों से सवाल किये. साथ ही पुलिसकर्मियों को समय पर रजिस्टर अपडेट रखने समेत अन्य निर्देश उन्होंने दिया.
बाद में आइजी ने कहा: महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के प्रति थाना प्रभारी को संवेदनशील बनाने के लिए पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ है. जिले में अपराधियों का दस्तावेज तैयार किया जायेगा. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी डॉ जया राय, सदर डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
पीड़ित परिवार की सुनी समस्या, कार्रवाई का निर्देश
जिस वक्त आइजी थाने का निरीक्षण कर रही थीं, उसी वक्त कोकर के बैंक कॉलोनी निवासी शिवशंकर सिंह अपनी पत्नी सोनाली सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थाना पहुंचे थे. सभी लोग थाने के बाहर बैठे हुए थे.
उन पर नजर पड़ते ही आइजी ने उनके आने का कारण पूछा. इस पर शिवशंकर सिंह की पत्नी ने कहा: उनके पति का पाटर्नर शाहिद उनके घर आया था. उसने उनके साथ बदसलूकी की और चेन लूट लिया. वहीं जान से मारने की धमकी दी.
वहीं घर से कई सामान लेकर चला गया. उनकी बातों को सुन कर आइजी ने थानेदार को मामले में गंभीरता बरतने का आदेश दिया और प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. बाद में आइजी ने लालपुर इंस्पेक्टर ललन ठाकुर को बुलाया और उन्हें भी इस मामले में गंभीरता बरतने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement