Advertisement
आजसू ने कुलपति से मांगा जवाब
रांची : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव कराने की प्रकिया शुरू कराने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता बनाये गये हैं. कमेटी में प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, डिप्टी रजिस्ट्रार वन डॉ प्रीतम कुमार व डिप्टी रजिस्ट्रार टू डॉ सुखी उरांव के […]
रांची : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव कराने की प्रकिया शुरू कराने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता बनाये गये हैं. कमेटी में प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, डिप्टी रजिस्ट्रार वन डॉ प्रीतम कुमार व डिप्टी रजिस्ट्रार टू डॉ सुखी उरांव के अलावा रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता व मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह को रखा गया है.
कमेटी गठन की घोषणा कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने की. सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजसू के सदस्यों ने कुलपति को छात्र संघ चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर घेरा. आजसू के अब्दुल जब्बार व ओम सिंह ने कुलपति से कहा कि उनके योगदान करते वक्त ही आजसू ने जिन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया था, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर कुलपति ने कहा कि छात्र संघ चुनाव कराने के लिए विवि प्रतिबद्ध है. चुनाव सितंबर-अक्तूबर में कराने की योजना है.
इसके बाद ही कुलपति ने कमेटी की घोषणा की. आजसू के सदस्यों के सवाल पर कुलपति ने बताया कि विवि अंतर्गत महाविद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चलाये गये विवि आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी. इसके लिए भी उन्होंने कमेटी के गठन की घोषणा की. यह कमेटी उन सभी कॉलेजों का दौरा करेगी, जहां कॉलेज विकास के लिए राशि दी गयी है. कुलपति से मिलनेवालों में आजसू की ओर से गौतम सिंह, शैवाल पॉल, नोमित हेंब्रम व अन्य उपस्थित थे.
पीजी में हाल ही में तेज आंधी से उड़ी छत व मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज में भवन जजर्र होने के बारे में कुलपति ने बताया कि शीघ्र ही इसे करनेवाले ठेकेदार को काली सूची में डाला जायेगा. विवि प्रशासन को इससे संबंधित रिपोर्ट मिल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement