रांची : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 19 मई को रांची आ रहे हैं. डॉ कलाम बीएयू कांके के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. इनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
एसएसपी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति श्री कलाम को जेड प्लस की सुरक्षा दी जायेगी. सोमवार को एसएसपी ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आइबी के नोडल अफसर एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बात की.