35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी के सागाटोला में टीपीसी का आतंक रेल लाइन निर्माण रोका, फायरिंग की

रांची/ओरमांझी. टीपीसी के दो उग्रवादियों ने शनिवार को दिन के करीब 12.30 बजे ओरमांझी थाना क्षेत्र के सागाटोली गांव के पास रेलवे ट्रैक निर्माण साइट पर फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल पर सवार होकर आये दो उग्रवादियों ने करीब 30 चक्र गोलियां चलायी और रेलवे के ट्रैक निर्माण में लगे मजदूरों को धमकी […]

रांची/ओरमांझी. टीपीसी के दो उग्रवादियों ने शनिवार को दिन के करीब 12.30 बजे ओरमांझी थाना क्षेत्र के सागाटोली गांव के पास रेलवे ट्रैक निर्माण साइट पर फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल पर सवार होकर आये दो उग्रवादियों ने करीब 30 चक्र गोलियां चलायी और रेलवे के ट्रैक निर्माण में लगे मजदूरों को धमकी दी.

उग्रवादियों ने काम बंद करने को कहा, फिर चले गये. उग्रवादियों ने साइट पर मौजूद सुपरवाइजर, इंजीनियर व मजदूरों के साथ मारपीट की और एक मोबाइल लूट ली. उग्रवादियों ने मजदूरों से कहा कि अगर काम शुरू किया, तो लाशें बिछा देंगे. उल्लेखनीय है कि टीपीसी उग्रवादियों की धमकी के बाद पिछले साल काम बंद कर दिया गया था. चार दिन पहले 11 मई को दोबारा काम शुरू किया गया और उग्रवादियों ने फिर फायरिंग कर काम रोक दिया.

घटना के बाद सहमे हैं मजदूर : रेल लाइन का निर्माण कर रहे अधिकांश मजदूर बिहार के रहनेवाले हैं. घटना के बाद से मजदूर डरे हुए हैं. मजदूरों ने कहा कि सुरक्षा नहीं मिली, तो काम छोड़ देंगे.
बार-बार हो रही घटना, कुछ नहीं कर रही पुलिस : टीपीसी के उग्रवादी पहले भी क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन कंपनी को निशाना बनाते रहे हैं. लेकिन पुलिस कभी भी उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. 16 मई 2014 को इसी स्थान पर रेलवे का स्टेशन निर्माण कार्य स्थल पर खड़ी दो डंपरों को उग्रवादियों ने फूंक दिया था. उग्रवादियों ने चालक व उप चालक की पिटाई भी की थी. दूसरी घटना 16 जून 2014 को हुई. गुंजा गांव स्थित क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन के एक अन्य प्लांट पर टीपीसी के उग्रवादियों ने फायरिंग की थी. गोली लगने से हाइवा, मिक्सचर मशीन व अन्य वाहनों का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. उग्रवादियों ने करीब 100 चक्र फायरिंग की थी और काम बंद करा दिया था. इस घटना के बाद वहां पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी. पुलिस की तैनाती के बाद ही 11 मई 2015 से दुबारा काम शुरू किया गया.
गोली नहीं चली, सुरक्षा देंगे : थाना प्रभारी
हालांकि घटना के बारे में ओरमांझी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि उग्रवादियों द्वारा गोली चलाये जाने की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि उग्रवादी ने मोबाइल लूटी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गये थे. उन्होंने काम जारी रखने को कहा है. निर्माण कार्य करा रहे क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन के लोगों से कहा गया है कि पुलिस हर स्तर पर सुरक्षा देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें