Advertisement
कामख्या सिंह की हत्या करने की तैयारी में था अमित सत्यार्थी
रांची : व्यवसायी गणोश साहू की पुत्री निधि का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार अमित सत्यार्थी पूर्व में व्यवसायी कामख्या सिंह की हत्या करने की तैयारी में था. यह जानकारी अमित सत्यार्थी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष एक युवती को […]
रांची : व्यवसायी गणोश साहू की पुत्री निधि का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार अमित सत्यार्थी पूर्व में व्यवसायी कामख्या सिंह की हत्या करने की तैयारी में था. यह जानकारी अमित सत्यार्थी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष एक युवती को लेकर अमित सत्यार्थी का किसी बात को लेकर कामख्या सिंह के साथ विवाद हुआ था. युवती कामख्या सिंह की रिश्तेदार बतायी जाती है. इसी विवाद के कारण अमित के निशाने पर कामख्या सिंह था.
ज्ञात हो कि गत वर्ष कामख्या सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, तब उन्हें पुलिस अधिकारियों ने फोन कर जानकारी दी कि वहां जहां हैं, वहीं रूकें, उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी. इसके बाद पुलिस कामख्या सिंह के पास पहुंची थी. बाद में पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें घर तक छोड़ा गया था. लेकिन तब पुलिस यह पता नहीं कर पायी थी कि कामख्या सिंह की हत्या कौन करनेवाला है.
अब मित के पकड़े जाने के बाद इस बाद का पट्टाक्षेप हुआ. एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार पुलिस इस बात की जानकारी इकट्ठा कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर कामख्या सिंह की हत्या की तैयारी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement