Advertisement
नमक टेंडर मामले में शीघ्र निर्णय लेगी राज्य सरकार
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में गुरुवार को नमक टेंडर प्रक्रिया को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता राजेश शंकर ने प्रति शपथ पत्र दायर कर बताया कि इस मामले में सरकार को नयी जानकारियां मिली है. टेंडर […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में गुरुवार को नमक टेंडर प्रक्रिया को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता राजेश शंकर ने प्रति शपथ पत्र दायर कर बताया कि इस मामले में सरकार को नयी जानकारियां मिली है.
टेंडर मामले में राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेगी. लिये गये निर्णय से कोर्ट को अवगत करायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि खाद्य व आपूर्ति विभाग ने सीबीआइ से जानकारी मांगी थी. सीबीआइ के एसपी ने पत्र लिख कर बताया है कि नमक घोटाले में जांच हुई है. इसमें अंकुर इंटरप्राइजेज की संलिप्तता नहीं पायी गयी है. मामले का अनुसंधान पूरा हो गया है. पूर्व में निगरानी के पत्र के आलोक में टेंडर कमेटी ने अंकुर को टेक्निकल बिड में अपात्र घोषित कर दिया था.
निगरानी ने बताया था कि नमक घोटाले की जांच सीबीआइ को हैंड ओवर कर दिया गया है. इस मामले में अंकुर इंटरप्राइजेज भी शामिल है. अदालत ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. गौरतलब है कि प्रार्थी अंकुर केम फूड की ओर से याचिका दायर की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement