27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस परिचालन का मापदंड

– बस का चालक कम से कम पांच वर्ष अनुभवी हो. – बस पर स्कूल, चालक व कंडक्टर का फोन नं लिखा हो. – गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं हो. – बसों की खिड़की में जाली लगी हो. – सीट सीधी हो, बैग रखने के लिए नीचे सेल्फ हो. – फस्र्ट […]

– बस का चालक कम से कम पांच वर्ष अनुभवी हो.
– बस पर स्कूल, चालक व कंडक्टर का फोन नं लिखा हो.
– गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं हो.
– बसों की खिड़की में जाली लगी हो.
– सीट सीधी हो, बैग रखने के लिए नीचे सेल्फ हो.
– फस्र्ट एड बॉक्स व अगिAशमन यंत्र हो.
– रेडियो,टीवी या ध्यान बंटाने वाला कोई यंत्र नहीं हो.
– बस पर फिटनेस व बीमा की अंतिम तिथि अंकित हो.
उषा मार्टिन के निदेशक विंटर स्टीफन ने केजीवीके रूक्का में आयोजित कार्यक्रम में कहा
आस्ट्रियन डेवलपमेंट एजेंसी व उषा मार्टिन के सहयोग से हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट कोर्स का उदघाटन
रांची : भारतीयों में अपने अतिथियों के स्वागत करने का स्वाभाविक गुण होता है. यह दूसरे देश के नागरिकों में कम ही देखा जाता है़ इस गुण को निखार कर इसे रोजगार की शक्ल दी जाये तो यह काफी लाभकारी सिद्ध होगा.
उषा मार्टिन के निदेशक विंटर स्टीफन ने मंगलवार को केजीवीके रूक्का में आयोजित हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट कोर्स के उदघाटन समारोह में ये बातें कहीं. गौरतलब है कि आस्ट्रियन डेवलपमेंट एजेंसी व उषा मार्टिन के सहयोग से हॉस्पिटालिटी मैनेजमेंट के दो माह के कोर्स का संचालन किया जा रहा है.
इससे युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान उषा मार्टिन रांची के वरीय अधिकारी मनीश ईश्वर ने कहा कि वर्तमान समय में हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं.
लोग बड़ी इमारतों की जगह कर्मचारियों के व्यवहार व सेवा को ही प्राथमिकता देते हैं. इस कार्यक्रम को केजीवीके सचिव डॉ अरविंद सहाय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें