27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर का प्रदूषण रोकें

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया आदेश, तीन महीने में रांची : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) तथा कोल इंडिया की कंपनियों को स्पष्ट आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दामोदर व इसकी सहायक नदियों में एक बूंद प्रदूषित जल न डाला जाये. केंद्रीय मंत्री […]

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया आदेश, तीन महीने में
रांची : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) तथा कोल इंडिया की कंपनियों को स्पष्ट आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दामोदर व इसकी सहायक नदियों में एक बूंद प्रदूषित जल न डाला जाये. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वे तीन माह के बाद इस मामले की समीक्षा भी करेंगे. श्री गोयल ने यह आदेश भी दिया है कि इस बीच हो रही प्रगति से वे उन्हें तथा झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय को अवगत कराते रहें.
श्री गोयल ने श्री राय के आग्रह पर देवनद दामोदर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए श्रम भवन, नयी दिल्ली में एक बैठक बुलायी थी. इसमें कोयला व ऊर्जा मंत्रलय के अधिकारियों सहित डीवीसी व कोल इंडिया के अधिकारी तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित थे.
इससे पहले सरयू राय ने केंद्रीय मंत्री को प्रेजेंटेशन के जरिये दामोदर के हो रहे प्रदूषण तथा वर्ष 2004 से इसे रोकने व जन जागरूकता के अपने प्रयासों के बारे विस्तार से बताया.
गौरतलब है कि सरयू राय व उनकी संस्था युगांतर भारती न सिर्फ दामोदर, बल्कि राज्य की सभी प्रमुख नदियों का प्रदूषण रोकने के लिए लंबे समय से कार्य कर रही है. श्री राय ने केंद्रीय मंत्री व सभी अधिकारियों को देवनद दामोदर की व्यथा नाम की स्व लिखित पुस्तिका भी भेंट की.
बैठक में डीवीसी के सीएमडी ने भी नदियों का प्रदूषण रोकने के लिए किये जा रहे अपनी कंपनी के प्रयास के बारे बताया. श्री राय ने कंपनियों से उनके यहां कार्यरत कर्मियों व मजदूरों तथा कोयला क्षेत्र की जनता के हित को प्राथमिकता देने को कहा. अंत में उन्होंने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया.
सफाई के लिए केंद्र ने दिया भरोसा
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने संसद भवन परिसर में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से यह भरोसा दिया गया है कि जिन-जिन सरकारी कंपनियों के गंदे पानी दामोदर नदी में गिर रहा है, उसे बंद किया जायेगा. अधिकारियों से साफ तौर पर कहा गया है कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी भी हाल में दामोदर नदी को गंदा न होने दिया जाये.
स्पीकर को झारखंड आने का न्योता
सरयू राय ने लोकसभा स्पीकर सुमित्र महाजन से मुलाकात कर ‘संसदीय लोकतंत्र सिद्घांत और व्यवहार’ विषय पर 26 जून को आयोजित सेमिनार में भाग लेने का न्योता दिया.
स्पीकर ने आश्वासन दिया है कि विशेष परिस्थिति को छोड़ कर वह इस सेमिनार में जरूर भाग लेगी. इसके साथ ही 28-29 को रांची में पर्यावरण से संबंधित सेमिनार के लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर से भी रांची आने का आग्रह किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें