35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विद्यालय में कई कार्यक्रम

फोटो- 1 कस्तूरबा की छात्राएंसिल्ली. बाल समागम कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख कमल नाथ मांझी ने किया़ मौके पर 100 मीटर की दौड़, नाटक प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी व पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया […]

फोटो- 1 कस्तूरबा की छात्राएंसिल्ली. बाल समागम कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख कमल नाथ मांझी ने किया़ मौके पर 100 मीटर की दौड़, नाटक प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी व पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया़ इस मौके पर बीपीओ मनोज कुमार, कस्तूरबा विद्याालय की वार्डेन परमेश्वरी कुमारी, रजनी कुमारी, धीरज महतो व मनोज कोइरी सहित अन्य मौजूद थे. यूनियन के अध्यक्ष बने जयपाल सिंहसिल्ली. जयपाल सिंह को सर्वसम्मति से मुरी एल्यूमिनियम फैक्टरी वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष चुना गया. यूनियन की ओर से जानकारी दी गयी कि सुरेश महतो एवं तपन सिन्हा को उपाध्यक्ष बनाया गया़ लक्ष्मण महतो महासचिव चुने गये़ मालू महतो को कार्यालय सचिव, राजेश महतो को कल्याण सचिव एवं प्रभात कुमार महतो को कोषाध्यक्ष चुना गया है़ जल्द ही 22 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया जायेगा़ इसके लिये यूनियन के पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया है़ छात्रों ने प्रभात फेरी निकालीफोटो’- 2 प्रभात फेरी में शामिल छात्राएं सिल्ली. इंडाल +2 हाईस्कूल में बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांव में घूम घूम कर लोगों को योग के फायदे बताये और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. प्रभात फेरी झारखंड मोड़ से होती हुई स्कूल परिसर लौट कर समाप्त हो गयी. इस मौके पर योग प्रशिक्षक कृष्ण कुमार महतो, राजेंद्र महतो सहित एनसीसी के जीसी नायक, एके मिश्रा, धीरेंद्र नाथ महतो, कृष्णा चौधरी, विमला व गोपाल केडिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें