– राज्य सरकार त्रिपक्षीय एमओयू करेगी वरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि केंद्र सरकार का सहयोग लेकर झारखंड में अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट (यूएमएसपी) की स्थापना की जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार त्रिपक्षीय एमओयू करने की तैयारी कर रही है. एमओयू का प्रारूप भारत सरकार का स्टील मंत्रालय, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) लिमिटेड और झारखंड सरकार के उद्योग व खान विभाग मिल कर तैयार कर रहे हैं. इसकी तैयारी की समीक्षा करने के लिए मुख्य सचिव ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. कहा कि झारखंड में प्रस्तावित अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट देश में स्टील की बढ़ती मांग के अनुरूप उत्पादन करेगा. प्लांट का लक्ष्य देश की मांगों की आपूर्ति के अलावा निर्यात करने का भी होगा. उन्होंने अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट की स्थापना के लिए स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) का गठन करने के निर्देश दिया. परियोजना के लिए उचित भूमि का चयन करने और परियोजना की स्थापना के लिए पुनर्वास एवं विस्थापन नीति पर ध्यान देने को कहा. मुख्य सचिव ने परियोजना स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिये. बैठक में मौजूद भारत सरकार में स्टील मंत्रालय के संयुक्त सचिव सैयद अब्बासी ने अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट की स्थापना के मद्देनजर अनुश्रवण कमेटी गठित करने का सुझाव दिया. यह कमेटी परियोजना की प्रगति की समीक्षा करेगी. बैठक में संबंधित विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और अधिकारी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
केंद्र सरकार के सहयोग से लगायेंगे यूएमएसपी : सीएस
– राज्य सरकार त्रिपक्षीय एमओयू करेगी वरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि केंद्र सरकार का सहयोग लेकर झारखंड में अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट (यूएमएसपी) की स्थापना की जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार त्रिपक्षीय एमओयू करने की तैयारी कर रही है. एमओयू का प्रारूप भारत सरकार का स्टील मंत्रालय, नेशनल मिनरल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement