27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण की मॉनीटरिंग करनी होगी सीसीएल कर्मियों को

सीसीएल ने दिया आदेश अधिकारियों पर पांच साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी वरीय संवाददाता, रांची स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में लगाये गये सीसीएल के कर्मचारी और अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ायी गयी है. इस काम में लगे कर्मियों को शौचालय के निर्माण की मॉनीटरिंग और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी दी गयी है. सीसीएल […]

सीसीएल ने दिया आदेश अधिकारियों पर पांच साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी वरीय संवाददाता, रांची स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में लगाये गये सीसीएल के कर्मचारी और अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ायी गयी है. इस काम में लगे कर्मियों को शौचालय के निर्माण की मॉनीटरिंग और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी दी गयी है. सीसीएल के जीएम( एसडी व सीएसआर) ने आदेश निकाला है कि जो कर्मी या अधिकारी टीम लीडर, टीम कोऑर्डिनेटर, टीम मेंबर के रूप में इस काम में लगे थे, उनको अगले पांच साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी रहेगी. यह भी तय करना होगा कि निर्माण या जीर्णोद्धार की गुणवत्ता अच्छी हो. सीसीएल ने शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को दी है. सीसीएल को करना है 12895 शौचालय का निर्माण सीसीएल को 12895 शौचालय का निर्माण करना है. इसके लिए कुल 7296 स्कूल का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ में 2691, ओडिशा में 5029, उत्तर प्रदेश में 776 तथा झारखंड में 4459 शौचालय का निर्माण हो रहा है. इसमें सैकड़ों कर्मियों को लगाया गया है. कर्मियों को दैनिक मानदेय पर शौचालय सर्वे का काम दिया गया था. सर्वे का काम देते वक्त यह नहीं बताया गया था कि आगे पांच साल तक इसके मेंटेनेंस के देखरेख की जिम्मेदारी भी होगी. वर्जन…कर्मचारियों को इस काम में सहयोग करने के लिए लगाया गया था. कर्मचारियों का काम निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखना नहीं है. उनको इसका तकनीकी ज्ञान भी नहीं है. कंपनी कर्मियों को जिम्मेदारी देकर प्रताडि़त करना चाहती है. यह एक प्रकार का डिक्टेटरशिप है. यह कंपनी के फासीवादी रवैया का परिचायक है. सनत मुखर्जी, महासचिव, द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें