मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश की रक्षा के लिए हमारे वीर जवान युद्ध के मैदान में जूझते हैं. यहां तक कि अपने प्राण भी न्योछावर कर देते हैं, ताकि देशवासी सुरक्षित रहें. ऐसे में हमें उन जवानों के परिजनों का दुख बांटना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद संकल्प के माता-पिता, पत्नी व बच्चों की पीड़ा समझते हुए हम उनके दुख-दर्द में साथ हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा मदर्स डे पर वह उन माताओं को नमन करते हैं, जिन्होंने देश के लिए मर मिटने वाले अमर जवानों को जन्म दिया है. वाटिका के लोकार्पण के मौके पर रांची की मेयर आशा लकड़ा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, डिप्टी मेयर संजय विजयवर्गीय, शहीद संकल्प के परिजनों सहित कई लोग उपस्थित थे.