35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइसी को जल्द मिल सकता है प्रमुख

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने दिल्ली हाइकोर्ट को सूचित किया है कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के पदों के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए गठित खोज समिति ने कुछ नामों की सूची तैयार की है, जिनके बारे में सतर्कता स्वीकृति प्रतीक्षित है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने हाइकोर्ट में दाखिल हलफनामे में […]

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने दिल्ली हाइकोर्ट को सूचित किया है कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के पदों के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए गठित खोज समिति ने कुछ नामों की सूची तैयार की है, जिनके बारे में सतर्कता स्वीकृति प्रतीक्षित है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने हाइकोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि 16 जनवरी, 2015 और 6 फरवरी, 2015 की बैठकों के क्रम में खोज समिति की 27 अप्रैल, 2015 को फिर बैठक हुई और मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के पदों के लिए कुछ आवेदकों की सूची तैयार की है. हलफनामे में कहा गया है कि संक्षिप्त सूची में शामिल सेवारत अधिकारियों के संबंध में उनके संबंधित नियंत्रक प्राधिकारी से सतर्कता मंजूरी और सेवानिवृत्त अधिकारियों के बारे में गुप्तचर ब्यूरो से क्रमश: पांच मई और दो मई को रिपोर्ट मांगी गयी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अदालत के निर्देश पर यह हलफनामा दाखिल किया है. अदालत ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया था, क्योंकि केंद्रीय सूचना आयोग में रिक्तियों की वजह से लंबित मुकदमों की संख्या बहुत अधिक हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें