रांची. सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा बस्ती के त्रिवेणी पुरम रोड नंबर एक स्थित एक घर में शनिवार को दो युवक सेल्समैन बन घर में घुसे और जेवरात लेकर भाग गये. हालांकि इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. जानकारी के मुताबिक दो युवक डिटॉल हैंड वास और सफाई का सामान बेचने जिस घर में पहुंचे वहां 74 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक लखन लाल मिश्रा अपनी पत्नी के साथ अकेले थे. दोनों युवकों के घर पहुंचने पर बुजुर्ग दंपति ने उन्हें पीने के लिए ठंडा पानी दिया. इसी दौरान एक युवक ने लखन मिश्रा ने पत्नी से उनके सोने की कंगन साफ करने की बात कही और कहा कि उनके पास इसे साफ करने का सामान है. जब महिला ने दोनों हाथों से कंगन और अन्य जेवरात खोल कर युवक को साफ करने के लिए दे दिया. इसके बाद युवक गरम पानी लेने किचन की ओर गया. बाद में उसने कहा हम बगल वाले घर से पांच मिनट में आते हैं. इसके बाद दोनों वहां से चले गये. जब महिला किचन में गयी तो वहां जेवरात नहीं थे. तब उन्होंने शोर मचा कर आस-पास के लोगों को दोनों को पकड़ने को कहा. तब तब दोनों युवक भाग चुके थे. लखन लाल मिश्रा के दामाद अशोक मिश्रा ने बताया कि अभी पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गयी है. पुलिस को घटना की सूचना रविवार को दी जायेगी.
सेल्समेन बन घर में घुसे, जेवरात लेकर भागे
रांची. सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा बस्ती के त्रिवेणी पुरम रोड नंबर एक स्थित एक घर में शनिवार को दो युवक सेल्समैन बन घर में घुसे और जेवरात लेकर भाग गये. हालांकि इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. जानकारी के मुताबिक दो युवक डिटॉल हैंड वास और सफाई का सामान बेचने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement